रायबरेली, जनवरी 28 -- हरचंदपुर संवाददाता। एनएचएआई के नाले पर रखे सीमेंट के ढक्कन में लगीं सरिया क्या वाकई में फाइबर, प्लास्टिक की लगीं हैं?, सरिया लोहे अथवा प्लास्टिक की। इस पर बहस शुरू हो गई हैं। खैर होने को कुछ भी हो सकता है। इसका जबाब सम्बंधित अधिकारी ही दे सकते हैं। नाले का ढक्कन टूटने के बाद अब जाकर यह मामला उजागर हुआ है। विद्यालय गेट पर क्षतिग्रस्त हुआ ढक्कन दुर्घटनाओं को दावत देता नजर आ रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राज मार्ग पर कस्बा के जनपद इंटर कॉलेज के सामने एनएचएआई का नाला बना हुआ है। इस समय विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है। बीती मंगलवार को शाम के समय नाले के ऊपर से ट्रैक्टर ट्राली गुजरने पर सीमेंट का ढक्कन भरभरा कर टूट गया। पहले किसी का ध्यान सरिया की तरफ नहीं ग...