धनबाद, जून 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। विभिन्न पब्लिक स्कूलों के पास आए दिन जाम की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। विशेषकर सुबह में बच्चों को स्कूल पहुंचाने और दोपहर में छुट्टी के समय जाम लगता है। जाम को देखते हुए डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई ने अभिभावकों को निर्देश जारी किया। प्राचार्य तन्नुश्री बनर्जी ने अभिभावकों को भेजे मैसेज में कहा है कि सुबह में जब बच्चों को स्कूल छोड़ने आएं तो स्कूल गेट पर भीड़ नहीं लगाएं। स्कूल गेट के पास बच्चों को गले लगाने व चूमने से बचें। इससे स्कूल गेट पर भीड़ लगती है और दूसरों को असुविधा होती है। माता-पिता के पैर छूना घर में ही किया जाना चाहिए, स्कूल गेट के पास नहीं। स्कूल गेट के पास अपने वाहन पार्क न करें। इससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल के सुचारू संचालन के लिए अभिभावक सहयोग दें। ...