खगडि़या, नवम्बर 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्राइमरी स्कूल भरना मुसहरी के मुख्य गेट का ताला नहीं खोलने पर ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के सहयोग से इस हंगामा को शांत किया गया। इससे स्कूल में पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित रहा। घटना मंगलवार को पचौत पंचायत के छोटी भरना गांव में स्थित प्राईमरी स्कूल की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिन के 11 बजे के करीब पोषक क्षेत्र के कुछ ग्रामीण स्कूल गेट पर पहुंचकर प्रभारी प्रधानाध्यापक से ताला खोलने का अनुरोध किया, लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा उनकी बातों को अनसुनी कर दी गई। इस मामले की जानकारी पर गांव से अन्य ग्रामीण भी स्कूल पर पहुंचकर हंगामा मचाने लगे। इस बात की जानकारी होने पर प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूल के शिक्षक उक्त स्कूल पर पहुंच कर स्कूल प्रबंध...