काशीपुर, जुलाई 10 -- काशीपुर। स्कूल गया कक्षा-9 का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र सौराज सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसका 14 साल का पुत्र आयुष उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ता है। आयुष नौ जुलाई को घर से सुबह करीब 7 बजे स्कूल जाने के लिए स्कूल ड्रेस व बैग लेकर घर से निकला था। स्कूल से छुट्टी के बाद जब शाम 4 बजे तक घर नहीं पहुंचा, तो वह खोजबीन शुरू की गई। आयुष के बारे में स्कूल से पता करने पर क्लास टीचर द्वारा बताया गया कि आयुष स्कूल ही नहीं आया। आयुष के अब तक घर लौटकर नहीं आने पर उसने अपनी रिश्तेदारी एवं सभी जगह तलाश की, लेकिन आयुष का कोई पता नहीं चल पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...