संभल, दिसम्बर 14 -- काफूरपुर, संवाददाता। गुरुवार की सुबह पढ़ाई के लिए घर से निकले तीन किशोर छात्रों के देर शाम तक वापस न लौटने से परिजनों में हड़कंप मच गया। जब अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जानकारी की, तो पता चला कि तीनों छात्र उस दिन स्कूल ही नहीं पहुंचे थे। इसके बाद परिजनों ने थाना ऐंचौड़ा कंबोह में तहरीर देकर बच्चों की तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस ने बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव सेवड़ा जसरथ नगला निवासी कामेश पुत्र गनपत सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा रिषभपाल, गांव का ही गौरव पाल पुत्र चम्पत सिंह, तथा पड़ोसी गांव देहपा (थाना नखासा) निवासी माधवेंद्र सारस्वत पुत्र देवेंद्र कुमार शर्मा आपस में गहरे दोस्त हैं। तीनों छात्र सैद नगली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर...