बुलंदशहर, नवम्बर 29 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के फैसलाबाद निवासी व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय बहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार के अनुसार उसकी बहन 27 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, जिसके बाद जानकारी मिली कि कोलसेना, थाना कोतवाली देहात निवासी मुशीर पुत्र तकमीर कथित रूप से उसको बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिजनों ने पुलिस से युवती को बरामद करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...