देवरिया, अक्टूबर 25 -- तरकुलवा(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के पोखरभिंडा टोला की रहने वाली दो सगी बहनों के स्कूल से वापस न होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। सीसी फुटेज खंगाल पुलिस नाबालिग बहनों की बरामदगी में जुटी हुई है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बंजरिया के पोखारभिंडा टोला निवासी सदारत अली की बेटियां फलक (13) व महक (11) बंजरिया के एक निजी विद्यालय में पढ़ती हैं। शुक्रवार की सुबह दोनों स्कूल वैन से स्कूल के लिए निकली, लेकिन शाम को वह घर नहीं लौटी। शाम को परिजन जब वह नहीं लौंटी तो परेशान हो गए। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन को इसके लिए फोन किया तो बताया गया कि दोनों को स्कूल वैन से घर के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद पर...