अल्मोड़ा, नवम्बर 14 -- अल्मोड़ा। नगर के एक स्कूल गई दो छात्राएं लापता हैं। कोतवाली पुलिस का कहना है कि एक महिला ने तहरीर दी है। कहना है कि 11 नवंबर को उनकी बेटी स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन पहुंची नहीं। साथ में उसकी दोस्त दूसरी छात्रा भी लापता है। कहना है कि बेटी का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। महिला ने अनहोनी की आशंका जताते हुए तलाशने की गुहार लगाई है। वहीं, कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। छात्राओं की तलाश को टीम का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...