बस्ती, जनवरी 13 -- बस्ती। छावनी पुलिस ने स्कूल गई छात्रा को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी गत आठ जनवरी को स्कूल गई थी। आरोप है कि छुट्टी के बाद घर वापस आने के लिए सड़क पर खड़ी थी। तभी आरोपी दीपक वहां पहुंचा और उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। इस जानकारी पर जब परिजन आरोपी दीपक के घर गए तो परिजनों ने अपशब्द कहते हुए भगा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...