कौशाम्बी, जून 3 -- स्कूल जा रही छात्रा का रास्ते से अपहरण करने के आरोपी को सोमवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्रा भी सकुशल बरामद कर ली गई है। आरोपी का अपहरण की धारा में चालान किया गया है। पीड़िता के बयान के हिसाब से विवेचक धाराएं बढ़ाएंगे। सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि 16 मई को उसकी 15 वर्षीय बेटी स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। छुट्टी के बाद भी वह नहीं लौटी तो परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि करारी इलाके के मलकिया गांव निवासी आशिफ पुत्र सादिक अली उर्फ पल्लू ने उसका अपहरण कर लिया है। मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को इछना मोड़ के समीप से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कि...