अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से लापता दोनों छात्राओं को पुलिस ने देर रात हापुड़ से बरामद कर लिया। आरोपी युवक दोनों को अपने बहनोई के घर ले गया था। पुलिस ने छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए हैं। अब शुक्रवार को अदालत में बयान दर्ज कराए हैं। बता दें कि देहलीगेट क्षेत्र के गूलर रोड निवासी एक व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी जयगंज काजीपाड़ा स्थित एक नामचीन स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। इसी स्कूल में उसकी दूसरी 12 वर्षीय बहन कक्षा चार की छात्रा है। दोनों बहनें रोजाना की तरह बीते बुधवार सुबह स्कूल गई थीं, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज में छात्राएं बुर्का पहनकर जाते दिखाई दे रही थीं। इस पर परिजनों ने इलाके के ही अनस के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने देर रात दोनों ...