मुरादाबाद, जुलाई 5 -- बिलारी में स्कूल को गई किशोरी के अपहरण में पुलिस ने तीन के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी 15 साल की बेटी संभल के एक स्कूल में पढ़ती है। चा जुलाई को 8 बजे स्कूल पढ़ने गई थी। उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। आसपास रिश्तेदारी में तलाश किया लेकिन पता नहीं लगा। उसे पता लगा कि उसकी बेटी को पीपली गांव का जैबी,बरौली रुस्तमपुर का समीर, संभल जिले का शाकिर ले गया है। उसकी बेटी के साथ पहले भी छेड़छाड़ की थी। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...