नई दिल्ली, जनवरी 19 -- देश के अधिकतर हिस्सों में 19 जनवरी से स्कूलों में सामान्य पढ़ाई की शुरुआत हो गई है, लेकिन हर जगह हालात एक जैसे नहीं हैं। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सोमवार को स्कूल दो हफ्ते के शीतकालीन अवकाश के बाद खुल गए, वहीं प्रयागराज, पंजाब, पुणे और कुछ अन्य शहरों में मौसम, त्योहारों और बड़े आयोजनों के चलते स्कूल या तो बंद हैं या उनके समय में बदलाव किया गया है। शिक्षा विभागों और जिला प्रशासन की ओर से अलग अलग परिस्थितियों को देखते हुए फैसले लिए गए हैं। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे अपने अपने जिलों के स्कूलों और प्रशासनिक आदेशों पर नजर बनाए रखें।प्रयागराज में माघ मेला और पर्वों के चलते स्कूल बंद प्रयागराज में माघ मेला, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के कारण भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने एहत...