सीतापुर, सितम्बर 26 -- महमूदाबाद, संवाददाता। जिले का चर्चित बीएसए-शिक्षक विवाद में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन भी बच्चे विद्यालय में पढ़ने नहीं पहुंचे। विद्यालय में तैनात किये गये शिक्षामित्र और एआरपी ने विद्यालय समय से खोल दिया। ड्रेस पहनकर बच्चे विद्यालय तक गये लेकिन वह अंदर जाकर पढ़ने को राजी नहीं हुए। शिक्षकों ने समझाने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बच्चों और अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के समर्थन में प्रदर्शन किया। भारी धूप और गर्मी के चलते तीन बच्चे गश खाकर बेहोश हो गये। जिन्हें आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी से निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। विकास खण्ड महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र कुमार वर्मा ने मंगलवार को सीतापुर बीएसए कार्यालय में बीएसए अखिलेश प्रताप को बेल्ट से प...