पीलीभीत, सितम्बर 28 -- एक तरफ सरकार बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है। कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। इसके लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बच्चों के शत-प्रतिशत दाखिले लिए जाते हैं। पेयरिंग में बंद किए गए अमरिया विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंसोली नवदिया के बच्चे आधारीय शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। गांव से दूर संबद्ध होने की वजह से पचास से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है। स्कूल खोले जाने के लिए स्कूली बच्चे अपनी अभिभावकों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर कलेक्ट्रेट आए और स्कूल खुलवाने की गुहार लगाई। सरकार के निर्देश पर जनपद में 128 परिषदीय स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इन स्कूलों में पंजीकरण बच्चों को समीप के स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए संबद्ध कर दिया गया। पेयरिंग के निर्णय पर...