प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में स्कूलों की पढ़ाई फिर से शुरू होने वाली है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल वाहन हैं जो बिना फिटनेस के ही सड़कों पर दौड़ रहे हैं। संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में पंजीकृत कुल 329 स्कूल वाहन ऐसे पाए गए हैं, जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है। इन वाहन स्वामियों को पंजीकृत डाक से नोटिस भेजे जा रहे हैं, ताकि वे समय से अपना फिटनेस प्रमाणपत्र नवीनीकृत करवा सकें। एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि सभी विद्यालय प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने स्कूलों के अधीन संचालित सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच अवश्य करा लें। जो वाहन फिटनेस मानक के बिना या जर्जर हालत में संचालन कर रहे हैं, उन्हें तत्काल आरटीओ कार्यालय में प्रस्तु...