जहानाबाद, जून 21 -- 23 जून को फूल-माला व तिलक लगा छात्रों का स्वागत करेंगे शिक्षक स्कूलों में सप्ताह भर प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां होगी आयोजित जहानाबाद, नगर संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के बाद जिले के सभी सरकारी विद्यालय 23 जून से खुल जाएंगे। विद्यालय खुलने पर प्राथमिक और मध्य विद्यालय के बच्चों के लिए स्वागत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। स्वागत सप्ताह के दैरान सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस बार शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों के तर्ज पर ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर स्वागत सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। जिसे लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलते ही स्वागत सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है। स्वागत सप्ताह मनाने क...