पीलीभीत, जुलाई 2 -- मझोला, संवाददाता। चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मझोला में नवीन सत्र में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पुनः विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह, समस्त आचार्य ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा करके किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसका हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए। अच्छी शिक्षा व्यक्तियों को एक बेहतर जीवन जीने के लिए तैयार करने और सशक्त बनाने के लक्ष्य की ओर काम करती है, जिससे सभी विद्यार्थी नई ऊर्जा के साथ मेहनत करके अच्छा परिणाम प्राप्त करते हैं। इस मौके पर समस्त आचार्य, कर्मचारी तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...