गुड़गांव, अक्टूबर 30 -- गुरुग्राम। राजकीय स्कूल खुलने के सात माह बाद छात्रों को अब वर्दी का पैसा मिलेगा। मौलिक शिक्षा विभाग से एक से आठवीं कक्षा के छात्रों की जानकारी पोर्टल नर मांगी गई है। सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया गया कि छह नवंबर तक छात्रों के बैंक खाते से लेकर अन्य जानकारी अपलोड किया जाए। पोर्टल पर अधूरी जानकारी होने पर छात्र को वर्दी राशि नहीं मिलेगी। 440 स्कूलों में सवा लाख से अधिक छात्र: जिले में एक से आठवीं कक्षा तक 440 स्कूलों में सवा लाख छात्र पढ़ते हैं। स्कूलों में सत्र शुरू हुए सात महीने बीत गया है, लेकिन अब तक स्कूली बच्चों को वर्दी राशि जारी नहीं की गई है। बच्चों के वर्दी के लिए अभिभावकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रति छात्र 1200 रुपये दिए जाते हैं। इससे बच्चे खासकर नए नामांकन वाले बिना वर्दी के स्कूल आने को मज...