फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 3 -- फर्रुखाबाद। अब प्रार्थना सभा के दौरान स्कूली बच्चों को अखबार भी पढ़ाया जाएगा। अखबार के माध्यम से छात्र-छात्राएं देश व दुनिया में चल रही गतिविधियों से अवगत होंगे। स्कूल खुलते ही बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे अखबार पढ़ते नजर आएंगे। बीते दिनों शासन ने आदेश दिए थे कि बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को अखबार भी पढ़ने के लिए दिया जाए। इसके पीछे उद्देश्य था कि बच्चे समाचार पत्र के माध्यम से देश-दुनिया में चल रही गतिविधियों के बारे में जान सकें। साथ ही उनके अंदर सोचने, समझने व सवाल करने की आदत पड़ सके। प्रार्थना सभा के दौरान बच्चे अखबार पढ़ते नजर आएंगे। बीएसए विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे लोग अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में समाचार पत्र मंगवा...