सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। क्रिकेट एसोसिएशन स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से जिले में छुपे हुए क्रिकेट प्रतिभा को निखारने का काम करेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पुरी ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम झारखंड के अन्य जिलों के साथ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में मैच खेलेगी। स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एसोसिएशन के सदस्य स्कूलों से संपर्क करने में जुटे है। एसोसिएशन के सदस्य आशुतोष कुमार सिंह और अमन कुमार मिश्रा डीएवी स्कूल, संत जोन्स और संत मेरिज इंग्लिश मीडियम के प्राचार्य से मुलाकात कर उन्हें स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए उनसे स्कूल की टीम तैयार कर टूर्नामेंट में भाग लेने की अपील की। जिस पर तीनों स्कूलों के प्राचार्य ने सहमति जताई। एसोसिएशन टूर्...