गोंडा, मई 19 -- तरबगंज, संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के रघुनाथपुर में स्थित ओम साईं इंटरनेशनल विद्यालय को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं तक मान्यता प्रदान की गई है। अभी तक क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड किसी भी विद्यालय को 10वीं तक मान्यता नहीं है। इस वजह से आसपास के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए काफी दूर का सफर करना पड़ता है। संस्थापक बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि ओम साईं इंटरनेशनल विद्यालय में छोटे बच्चों के लिए पहले से ही बचपन प्ले स्कूल का संचालन हो रहा था। अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं की मान्यता प्रदान करने से उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। विद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा प्रदान की जाए, जिससे के क्षेत्र का विका...