सुपौल, फरवरी 25 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। मिडिल स्कूल भपटियाही के तीन कमरे में चल रहे ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा को पीएम श्री योजना के तहत परिवर्तित करने का ग्रामीण विरोध जता रहे हैं। इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक की। इसकी अध्यक्षता मुखिया विजय कुमार यादव ने की। ग्रामीणों का कहना है कि ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा बनैनिया पंचायत का विद्यालय है जो साल 2012 में बाढ़ से विस्थापित होकर मिडिल स्कूल भपटियाही के तीन कमरे में संचालन किया जाने लगा। इसके बाद पीएम श्री योजना के तहत मिडिल स्कूल भपटियाही को ललित कोसी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनिया बलथरवा में परिवर्तन करने को लेकर ग्रामीणों ने गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि मिडिल स्कूल भपटियाही में 450 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। ग्...