अयोध्या, जुलाई 21 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र से लापता दो छात्रों का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दोनों अपने घर से स्कूल के लिए निकले थे लेकिन न तो स्कूल पहुंचे और न ही वापस घर लौटे। खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिले पर परिजन ने रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज कराई है। छात्रों के दिल्ली जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया गया कि नगर कोतवाली के अमानीगंज का रहने वाला अमन यादव और धारा रोड निवासी नितिन पांडेय साहबगंज क्षेत्र स्थित एसएसवी इंटर कालेज में कक्षा नौ के छात्र हैं। दोनों अपने-अपने घर से सुबह विद्यालय जाने के लिए निकले थे,लेकिन छुट्टी का टाइम होने के बावजूद काफी देर तक वापस अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोज-बीन शुरू की। एसएसवी इंटर कालेज पहुंच इनके परिजनों ने छानबीन की तो पता चला कि दोनों विद्यालय आए ही नहीं थे। इसक...