रांची, सितम्बर 6 -- रांची। सार्वजनिक पुस्तकालय ट्रस्ट समिति का 88वां व श्री डोरंडा शिशु सदन विद्यालय का 50वां वार्षिक समारोह शनिवार को मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अध्यक्षता राज्य के पहले विधि मंत्री रामजी लाल शारदा ने की। मुख्य अतिथि विधायक नवीन जायसवाल ने स्कूल परिसर के हॉल के सौंदर्यकरण अपने कोष से करवाने की बात कही। कहा कि स्कूल को आगे बनाने में हर संभव सहयोग करेंगे। संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। स्कूल की प्राचार्या किरण सिंह ने साल भर के कार्यों को रखा। बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। संचालन बीके विजय के साथ रश्मि हेलाना व इशिता घोषाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...