मुरादाबाद, फरवरी 27 -- नागरिक सुरक्षा कार्यालय सिविल लाइंस में गुरुवार को एमडीए पोस्ट की बैठक हुई। इसमें पोस्ट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने व अन्य विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक नीरज चक ने कहा कि पोस्ट में जो भी स्थान रिक्त हैं उस पर नई भर्ती करने का प्रयास करें। लखनऊ में होने वाले पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में सभी वार्डन प्रतिभाग करें। पोस्ट के अंतर्गत आने वाले स्कूल, कॉलेज, बड़े अस्पताल में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराए जाएं। पोस्ट वार्डन डॉ पूनम बंसल, डिप्टी पोस्ट वार्डन महेंद्र सिंह, सेक्टर वार्डन निमित जायसवाल, बटुक मोहन गुप्ता पंकज शर्मा, नीतू सक्सेना आदि, नागरिक सुरक्षा कार्यालय से सहायक उप नियंत्रक सतीश कुमार, डॉ तुषार अग्रवाल व चमन शर्मा उपस्थित...