धनबाद, जून 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों के आसपास गुटखा-पान मसाले की बिक्री करने पर अब पुलिस कार्रवाई करेगी। युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए डीसी आदित्य रंजन तथा एसएसपी प्रभात कुमार ने समाहरणालय परिसर से नशा मुक्ति जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन को रवाना करने के बाद डीसी ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां गुटखा एवं पान मसाले पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा धनबाद के युवाओं को नशा से दूर रखने और उसपर रोक लगाने के लिए जागरुकता रथ को रवाना किया है। रथ अगले दो सप्ताह तक जिले के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को हर तरह के नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करेगा। वहीं एसएसपी ने कहा कि जिले के सभी थाना को स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य प्...