हरिद्वार, सितम्बर 15 -- जनपद के युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को जिला कार्यालय कक्ष में एनसीओआरडी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में संचालित किसी भी स्कूल या कॉलेज के निकट गुटखा-तंबाकू की दुकान नहीं चलनी चाहिए। इस पर कड़ी निगरानी रखने और नियमित निरीक्षण करने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी शैक्षणिक संस्थान के बाहर कोई व्यक्ति तंबाकू या गुटखा बेचता या सेवन करता पाया जाता है तो उसका सामान जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस और समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया कि नशीले पदार्थों के खिलाफ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कहीं से शिकायत प्राप्त होती है तो तु...