साहिबगंज, मई 10 -- बरहेट। थाना प्रभारी पवन कुमार ने स्कूलों के आसपास मादक पदार्थ की बिक्री पर रोकथाम को लेकर बाजार के कई दुकानदारों के साथ शनिवार को बैठक की। बैठक में स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान के पास नशा व मादक द्रव्यों की बिक्री नहीं करने को लेकर सख्त निर्देश दिया। स्कूल, कॉलेज के पास के दुकानदारों को इसका कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गई। शिक्षण संस्थान के पास किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ बेचते पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...