मुंगेर, दिसम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्कूल-कॉलेज जाने के दौरान और सुनसान स्थलों पर मनचलों द्वारा छात्राओं और महिलाओं से किए जाने वाले छेड़छाड़ की घटना पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के आदेश पर अभया ब्रिगेड तैयार किया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अभया ब्रिगेड का गठन किया गया है। जिला के सभी थानों में अभया ब्रिगेड तैयार करते हुए एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ 3 सिपाही को अभया ब्रिगेड में शामिल किया गया है। अभया ब्रिगेड में शामिल पुलिस स्कूल-कॉलेज के टाइम में लगातार आसपास व सुनसान स्थलों पर गश्त करेगी। इसके अलावा छेड़छाड़ वाले हॉट स्पॉट की पहचान कर वहां गश्त करेगी। किसी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित पहुंच कर मनचलों के विरूद्ध कार्रवाई करेगी। छेड़छ...