मुरादाबाद, अक्टूबर 28 -- स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता गोष्ठियों के आयोजन से बेटियों में आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना में वृद्धि हुई है। इन गोष्ठियों में बेटियों को बैड टच, साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा और कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिससे वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही हैं। साथ ही शोहदों से निपटने के लिए भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है। वर्ष 2017 में गठित एंटी रोमियो स्क्वॉड ने बेटियों के साथ लगातार हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लगाया है। जिले में एंटी रोमियो स्क्वॉड दिन में गर्ल्स कॉलेज, मार्केट, कोचिंग संस्थान आदि पर लगातार नजर रख रही है, जिससे बेटियों को असुरक्षा महसूस न हो। वहीं स्कूल-कॉलेजो में समय-समय पर गोष्ठी व बैठकों का आयोजन कर उन्हें शोहदों से निपटने के तरीके, शिकायत करने, टोल फ्री नंबर आदि के बा...