सीतामढ़ी, जुलाई 3 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। जिले में छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना की ओर से विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में नियमित गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य शैक्षणिक परिसरों और उसके आसपास एक सुरक्षित, अनुशासित और भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है, इससे छात्राएं निडर होकर शिक्षा ग्रहण कर सकें। महिला पुलिसकर्मियों की टीम नियमित रूप से शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में जाकर गश्ती कर रही है। खासकर उन स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जहां पूर्व में छेड़छाड़ या युवतियों के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायतें सामने आई थीं। इस दौरान छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं भी सुनी जा रही हैं, साथ ही उन्हें आत्मरक्षा, साइबर क्राइम, हेल्पलाइन नंबर व अन्य सुरक्षा उपायों की जा...