बागपत, जनवरी 28 -- शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। रंगारंग, सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कर देशसेवा का संकल्प लिया। जनता वैदिक महाविद्यालय: प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में विवि के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट, परेड, नाटिका, गीत आदि की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा की गई। जेपी पब्लिक स्कूल: निदेशिका शरण शर्मा, निदेशक गौरव शर्मा एवं अभिषेक शर्मा ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशसेवा का संकल्प लिया। लॉर्ड महावीरा एकेडमी: प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ प्रधानाचार्य विक्रम सिंह डांगी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति...