पीलीभीत, जनवरी 14 -- पीलीभीत। जिले भर में अलग अलग स्थानों पर लोहड़ी का पर्व मनाया गया। साथ ही स्कूल-कॉलेज में भी मकर संक्रांति और लोहड़ी का पर्व उत्साह से मनाते हुए इसके महत्व पर चर्चा की गई। बच्चों ने स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लिटिल एंजिल्स स्कूल के प्रांगण में लोहड़ी पर्व को उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक डॉ.संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एनसी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना, कोऑर्डिनेटर नीना मेहरोत्रा सहित समस्त शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में शिक्षिका गुरप्रीत कौर ने बताया कि पंजाबी कैलेंडर के हिसाब से इसके अगले दिन नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है। इसलिए भी लोहड़ी मनाई जाती है। शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने पवित्र अग्नि के चारों ओर घूम कर मूंगफली...