बुलंदशहर, जुलाई 27 -- जिले के स्कूलों में शनिवार को हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। नगर के लीलावती कान्वेंट स्कूल बिलसूरी में हरियाली तीज का उत्सव उत्साह से मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। तीज के गीतों पर नृत्य किया। कक्षा नौ से बारह की छात्राओं का मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में पारंपरिक लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेंहदी, लोकगीत तथा झूला निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। झूला निर्माण प्रतियोगिता में छात्राओं ने पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से आकर्षक झूले तैयार किए। प्राचार्या डा. अंशु बंसल, डॉ...