हापुड़, अप्रैल 14 -- शहर के स्कूल कॉलेजों में संविधान निर्माता डा.भीमराव आम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। न्यू शिवपुरी स्थित मिनीलैण्ड कॉन्वेंट स्कूल में भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई। विद्यालय प्रांगण को फूलों और रंग-बिरंगे पोस्टरों से सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित और डॉ.आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत नाटक, कविता पाठ और समूह गीत की प्रस्तुति की गई। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा। वहीं, एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति, सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब, एक्टिविटी क्लब, राजनीति विज्ञान विभाग,आंतरिक गुणवत्ता आश्व...