भागलपुर, जून 5 -- स्कूल कॉलेजों में दी जाएगी पिंक बसों के परिचालन की जानकारी फोटो नए क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिया योगदान शहरी क्षेत्र में पिंक बसों का फेरा बढ़ेगा भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पथ परिवहन निगम भागलपुर के नये क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पूर्णिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद जो भागलपुर प्रभार में थे, उन्होंने शांडिल्य को प्रभार सौंप दिया। नये क्षेत्रीय प्रबंधक की यह भागलपुर में दूसरी बार पोस्टिंग है। छह माह पहले इनका तबादला मुख्यालय में हो गया था। छह माह बाद मुख्यालय द्वारा इनका ट्रांसफर भागलपुर कर दिया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि सरकार द्वारा भागलपुर को पथ परिवहन निगम की कई नयी बसें मिली हैं। इन बसों को रूट में कैसे चलाया जाये और उस रूट में यात्री काफी स...