कौशाम्बी, मार्च 12 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान टीम होली का त्योहार जिले के स्कूल-कॉलेजों में बुधवार को ही मनाया गया। खासकर छोटे बच्चों में इसे लेकर उत्साह भी था। विद्यालय पहुंचने पर साथियों के बीच उन्होंने जमकर गुलाल उड़ाया। एक-दूसरे को बधाई थी। शिक्षकों ने उनको पर्व की महत्ता बताई। मूरतगंज क्षेत्र के नसीरपुर गांव स्थित एसपी मौर्य कान्वेंट स्कूल में करिअर सेमिनार के साथ होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। भूतपूर्व छात्र- छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिज्ञासु बनिए और लक्ष्य बनाकर लक्ष्य पर एकाग्रता के साथ भविष्य की योजनाओं पर काम करें। विद्यालय के चेयरमैन संदीप कुमार मौर्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। बच्चों और शिक्षकों ने एक दूसरे से मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। यहीं के...