गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के कई स्कूल-कॉलेजों में बुधवार को उत्साह के साथ संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संविधान में दिए गए अधिकारों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। वहीं, विद्यार्थियों ने भाषण और कविताओं की प्रस्तुति दी। शंभू दयाल इंटर कॉलेज में विवा फाउंडेशन ने संविधान दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान संविधान को जानो प्रतियोगिता में 31 स्कूलों के एक-एक विद्यार्थीय को पुरस्कृत किया गया, जबकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी 3876 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार ने सभी को संवि...