फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद, भाजपा पदाधिकारियों द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक मनाई जाएगी। पहले दिन युनिटी मार्च निकाला जाएगा। स्कूल-कॉलेजों में सरदार @150 का संदेश गूंजेगा। एक से सात नवंबर के बीच शिक्षण संस्थानों में निबंध, भाषण, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी। नई पीढ़ी को इनके माध्यम से सरदार पटेल के विचारों से जोड़ा जाएगा। जिला कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित वार्ता में जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि रन फॉर यूनिटी में विद्यालयों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक एवं जन जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इस अभियान में युवाओं, महिलाओं, स्थानीय निकायों, एनसीसी, स्वयं सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की भागीदारी की जाएगी। सभी तय कार्...