लखनऊ, सितम्बर 23 -- युवाओं को नशे की लत से दूर करने और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जल्द अभियान शुरू किया जाएगा। नॉर्को समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड) की राज्य स्तरीय समिति की बैठक में स्कूल, कॉलेज व हॉस्टलों के आसापास मादक पदार्थों की बिक्री पर विशेष निगरानी रखने और विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पुराने चिह्नित हॉटस्पॉट के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री न हो इस पर विशेष जोर दिया जाएगा। वहीं नए हॉटस्पॉट न बनें इसके लिए टीमें गठित कर इस पर रोक लगाई जाए। स्कूल-कॉलेजों व सिनेमा घरों के बाहर होर्डिंग्स लगाकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। वहीं एनकॉर्ड की जिला स्तरीय बैठकें आयोजित की जाएं।...