कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित आईसीओएसए स्कूल कॉन्क्लेव 2025 में झुमरी तिलैया स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल ने 'फ्यूचर ओरिएंटेशन स्कूल्स' श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर 5वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का विषय स्कूल मान्यता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा रहा। विद्यालय की ओर से यह सम्मान उप-निदेशक बिनोद कुमार ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों में हर्ष का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...