रुद्रपुर, फरवरी 13 -- खटीमा। हिंद पब्लिक स्कूल के कैबिनेट मेंबर्स का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर गुरुवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को उजागर किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के 181 कैबिनेट सदस्यों एवं उनके अभिभावकों ने शिरकत की। प्रबंधक नीरज कुमार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य बीसी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विद्यालय की प्रशासिका मंजू खन्ना, उप प्रधानाचार्या पूजा जोशी, नीमा कन्याल, उपासना बिष्ट, रेनू सिंह, रोली सक्सेना, शिखा पुनेठा, गीता कन्याल, रंजीत मेहरा, प्रमोद पांडेय, पुष्पा धामी, रजत भटनागर, गौरव सिंह, टीडी पचोली, योगेश गुप्ता, राधिका कुंवर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...