गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। सेक्टर-9 के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को 900 छात्रों को स्कूल किट वितरित किए। इन किट में स्टेशनरी, बैग समेत अन्य जरूरी शैक्षणिक सामग्री शामिल रहे। जिससे बच्चों को शिक्षा के लिए एक बेहतर और गरिमामय वातावरण मिल सके। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और अभिभावकों की आंखों में संतोष यह दर्शा रहा था कि कैसे एक छोटी सी पहल भी बड़े बदलाव का कारण बन सकती है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि होगी। प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि असली तरक्की वही होती है, जो समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। जब एक बच्चा आत्मविश्वास के साथ स्कूल जाता है या एक किशोरी स्वास्थ्य और आत्मसम्मान के साथ समाज में आगे बढ़ती है, तो वही हमारे लिए सब...