गोंडा, मई 13 -- बेलसर, संवाददाता। दयानंद शिक्षा संस्थान इंटर कालेज मंगुरा बाजार में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 छात्र छात्राओं व पुलिस सेवा में चयनित होने वाले तीन छात्रों को मेडल वा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण वा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक मंगुरा बाजार के शाखा प्रबंधक अतुल दिवेदी, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह रहे। मुख्य अतिथि अतुल दिवेदी ने कहा मन लगाकर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती है। इसलिए ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि उमेश्वर प्रभात सिंह ने कहा शिक्षा ही वह हथियार है जिसके सामने दुनिया झुकती है। कहा पढ़ाई करने में अक्सर मन नहीं लगता है लेकिन मन को लगाना प...