गिरडीह, नवम्बर 15 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अटका स्थित डीएवी स्कूल का 27 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा भाषण, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक, चुटकूला आदि की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेएमएम के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने स्कूल परिवार से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की अपील की है। कहा कि शिक्षा और संस्कार बच्चों के लिए दोनों महत्वपूर्ण है। शिक्षा और संस्कार के बाद रोजगार जरूरी है। इस अवसर पर मौसम ग्रुप के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद सत्यम ग्रुप के द्वारा मिक्स सांग कॉमेडी, करिश्मा ग्रुप के द्वारा मोर सुंदर झारखंड पर ...