सहारनपुर, जनवरी 15 -- सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विद्यालय के स्थापना दिवस पर 21 कुंडीय हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन देवऋषि योगतीर्थ महाराजा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ज्ञान की ज्योति जलाकर अज्ञान रूपी अंधकार का नाश किया जा सकता है। कार्यक्रम में शिक्षकों और बच्चों ने गुरु वंदना गीत प्रस्तुत करते हुए पुरोहितों ने हवन संपन्न कराया। स्कूल संरक्षक हरिसिंह सैनी और प्रधानाचार्य रुपेश सैनी ने कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व विद्यालय की स्थापना देवऋषि योगतीर्थ महाराज के द्वारा ही की गई थी। इस दौरान राज्यमंत्री जसवंत सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सैनी, नगरपालिका चेयरमैन विपिन गर्ग, जिला कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन राजपाल सिंह, कर्मवीर सिंह, डॉ. डीके जैन, राजकिशोर गुप्ता और अजय ...