प्रयागराज, नवम्बर 19 -- गोहरी स्थित बीबीएस इंटरनेशनल स्कूल का स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. अंजुला सहाय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें समूहगान, समूह नृत्य और रामकथा पर आधारित नृत्य प्रमुख रहा। इसके अतिरिक्त छात्रों ने अंग्रेजी नाट्य मंचन के माध्यम से सोशल मीडिया पर दुष्प्रभाव के नाटक का प्रदर्शन किया। इसके बाद शैक्षणिक एवं सहपाठक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या अलका श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य अतुल मिश्रा, अर्चना जायसवाल आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...