मुजफ्फर नगर, मई 11 -- गुड मॉर्निंग पब्लिक स्कूल के 19 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम किये। सभी कक्षाओं में प्रथम नविश फरीदी, अस्मा, सानिया, सिदरा, आतिका, प्रिंस, सबिया, अरहमा अहमद, वेदांश हुमैरा द्वितीय अक्शा आहद, इमरान, सोफिया, अलवीरा, हुमैरा, नबिया, वैष्णवी, नवाजिश, परी, आद्विक व तृतीय अदीबा, अमन, शाहिद, रिहान, अबुजर, आतिक, नबिया, भूमिका, अहमद आरजू, अविका छात्र छात्राओं को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अनीता शर्मा ने कहा कि विद्यालय हमेशा ही अच्छी शिक्षा देने के लिए संकल्पित है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित भानू शर्मा ने विधालय के बच्चो का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...