रामपुर, फरवरी 18 -- शाहबाद-रामपुर रोड स्थित सेंट पॉल्स एकेडमी के प्रधानाचार्य ने एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग होने के चलते स्कूल के सामने तेज गति से वाहन गुजरते हैं। इससे छात्र-छात्राओं और अभिभावकों पर खतरा रहता है। उन्होंने मांग की है कि स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं ताकि हादसों से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...